{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Moto G22 मिड रेंज स्मार्टफोन की आखिरकार मार्किट में हो चुकी है एंट्री, जानें इसके स्पोर्टी फीचर्स और स्पेक्स

 

आखिरकार तमाम रिपोर्ट्स के उलट Moto G22 मिड रेंज स्मार्टफोन को भारत में बीते दिन लॉन्च कर दिया था. यह देश का पहला MediaTek Helio G37 प्रोसेसर स्मार्टफोन है और इसे बजट स्मार्टफोन खरीदारों के लिए बनाया गया है.

इसमें 6.5-इंच 90 हर्ट्ज मैक्स विज़न डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी लाइफ सहित कुछ दिलचस्प फीचर्स हैं जो 20W टर्बोपावर चार्जर द्वारा सपोर्टेड हैं. इस स्मार्ट फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद यह Android 12 OS के साथ आता है.

Motorola ने आईफोन जैसा फ्लैटबेड डिजाइन चुना है. फोन में बैक पैनल तरफ और बीच में मोटोरोला ब्रांडिंग है. रियर पैनल में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में रखे गए चार कैमरा सेंसर भी हैं.

Moto G22 कीमत और उपलब्धता

Moto G22 को सिंगल 4GB+ 64GB के लिए 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया. खरीदार इस स्मार्टफोन\ को बैंक ऑफर्स के साथ 1000 रुपये की छूट पर प्राप्त कर सकते हैं. तो यह कीमत को 9999 रुपये तक हो जाती है. हालांकि, छूट केवल सीमित अवधि के लिए स्टॉक के चलने तक उपलब्ध होगी.

यह ऑफर 13 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की पहली सेल 13 अप्रैल को एक्सक्लूसिव तौर पर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें आइसबर्ग ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक शामिल हैं.

Moto G22 स्पेसिफिकेशंस

Moto G22 में 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.5-इंच Max Vision डिस्प्ले है. स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर से संचालित है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Moto G22 में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 8-MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, Moto G22 इस प्राइस सेगमेंट में 8-MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल करने वाला पहला स्मार्टफोन है. इसके अलावा इसमें मैक्रो सेंसर के साथ-साथ डेप्थ सेंसर भी है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-MP का कैमरा है. Moto G22 में 20W टर्बोचार्जर सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी है.

यह भी पढ़ें : Bose QuietComfort 45 लेटेस्ट प्रीमियम हेडफोन हुआ लॉन्च, इन अमेजिंग फीचर्स और स्पेक्स से है लैस