दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है Moto G22 स्मार्टफोन, कीमत होगी बस इतनी, जानिए डिटेल्स

 
दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है Moto G22 स्मार्टफोन, कीमत होगी बस इतनी, जानिए डिटेल्स

Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G22 लॉन्च करने वाली है लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. लीक के अनुसार, Moto G22 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है. आइए जानते हैं..

Moto G22 स्पेसिफिकेशन

मशहूर टिपस्टर Nils Ahrensmeier ने ट्विटर पर Moto 22 के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी लीक की है टिपस्टर के अनुसार, Moto G22 में 6.5-इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेज्योलूशन ( 1600×720 पिक्सल ) है साथ ही ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G37 चिपसेट के साथ आएगा और उम्मीद है कि इस फोन में 4GB की रैम मिलेगी. Moto G22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/NilsAhrDE/status/1494093674875129863?s=19

फोटोग्राफी के लिए Moto G22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. Moto G22 में 64GB की स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

Moto G22 कीमत

कीमत की बात करें तो टिपस्टर के अनुसार, Moto G22 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 200 EUR ( करीब 17,000 रुपये ) होगी. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, कॉस्मेटिक ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू में आ सकता है.

यह भी पढें: दमदार फीचर्स के साथ आएगी IPhone 14 सीरीज, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर

Tags

Share this story