Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32

Moto G32

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को लॉन्च करने वाला है. ऐसे में सभी की नजरें मोटोरोला के नए फोन पर टिकी हैं. इसकी कीमत 14,000 रुपये से कम होगी. इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा रहा है. भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पहले से ये फोन उपलब्ध है. इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. अब इसके अपडेटेड वर्जन को पेश किया जा रहा है. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं.

Moto G32 की क्या होगी कीमत

इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी. इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC मिलता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है.

ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है. फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है.

इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 8T: फ्लिपकार्ट पर 5% कैशबैक के साथ मिल रहा ओपो का ये फोन, जानें ऑफर

Exit mobile version