भारत में कल लॉन्च होने वाला है मिड बजट स्मार्टफोन Moto G52 , इन नायाब स्पेक्स और फीचर्स का रहेगा मिक्सचर

 
भारत में कल लॉन्च होने वाला है मिड बजट स्मार्टफोन Moto G52 , इन नायाब स्पेक्स और फीचर्स का रहेगा मिक्सचर

Lenovo बैक्ड स्मार्टफोन निर्माता Motorola 25 अप्रैल को भारत में अपना नया मिड-बजट डिवाइस Moto G52 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हैंडसेट को हाल ही में यूरोप में लॉन्च किया गया था और यह G-सीरीज़ की लेटेस्ट एंट्री. स्मार्टफोन Moto G51 हैंडसेट के उत्तराधिकारी के रूप में आता है जिसका भारत सहित चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया था. Moto G52 की कीमत 20,000 रुपये से कम होने का अनुमान है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम चिपसेट और बहुत कुछ जैसे फीचर्स के साथ आएगा.

Moto G52 स्पेसिफिकेशंस

Moto G52 6.6-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. डिवाइस में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है. डिवाइस का डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

WhatsApp Group Join Now

Moto G52 हुड के तहत एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है. स्नैपड्रैगन 680 भारत में सबसे लोकप्रिय प्रोसेसर में से एक है जो Redmi Note 11, Realme 9 4G, Redmi 10 और अधिक जैसे स्मार्टफोन में उपलब्ध है. प्रोसेसर को 6GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन Android 12 OS पर चलता है और डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वाटर रेजिस्टेंस के लिए डिवाइस IP52-रेटेड है. कैमरा भाग के लिए, Moto G52 में एक 50MP मुख्य कैमरा के साथ एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP गहराई सेंसर के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. स्मार्टफोन भी डॉल्बी एटमॉस के समर्थन के साथ ड्यूएल स्पीकर के साथ आता है.

Moto G52 कीमत 

Moto G52 को भारत में 6GB + 128GB के सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. यह डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. हैंडसेट को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसे मोटोरोला के यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे स्ट्रीम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Logitech ने लॉन्च किया स्पेशल Lift vertical mouse , छोटे हाथ वाले PC यूजर्स की बल्ले-बल्ले

Tags

Share this story