Moto G73 5G: Motorola India के कई शानदार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन Moto G73 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने हाई सिक्योरिटी भी दिया है. साथ ही इसका कैमरा और स्टोरेज भी काफी दमदार दिया गया है.
Moto G73 5G
आपको बता दें कि भारत में Moto G73 5G को सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है. फोन दो कलर ऑप्शन ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में आता है. फोन को 16 मार्च से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. फोन के साथ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपए की छूट और एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड पर 3,167 रुपए प्रतिमाह नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा.

Moto G73 5G Specifications
अब आपको बता दें कि Moto G73 5G को डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. फोन में Android 13 मिलता है और कंपनी फोन के साथ Android 14 का अपडेट भी देने वाली है. इसके साथ ही इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 930 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता मिलती है.
Moto G73 5G Camera
कंपनी के इस फोन में काफी शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है. Moto G73 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो डेप्थ शूटर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Moto G73 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन के 8जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत करीब 18,999 रुपए रखी है. इस फोन को 16 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Moto G73 Smartphone मोटोरोला का ये धांसू फोन 10 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स