Moto G73 Smartphone: मोटोरोला का ये धांसू फोन 10 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

 
Moto G73 Smartphone: मोटोरोला का ये धांसू फोन 10 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Moto G73 Smartphone: कंपनी इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश करेगी. Motorola का नया फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 सीरीज चिपसेट और Android 13 के साथ आने की उम्मीद है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. हुड के तहत यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 SoC से लैस है, जिसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. मोटोरोला बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन मोटो G73 5G पेश करने वाला है. जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन होली के बाद लॉन्च किया जाएगा जिसकी डेट भी फाइनल हो गई है. मोटोरोला 10 मार्च को मोटो G73 5G फोन लॉन्च कर सकती है.

इसमें डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 50MP मुख्य लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फोन में सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में ज्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Moto G73 Smartphone: मोटोरोला का ये धांसू फोन 10 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Moto G73 5G

Moto G73 Smartphone की क्या होगी कीमत

स्मार्टफोन में FHD + रेजोलूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मोटोरोला ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.

यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS पर बूट होता है. डिवाइस में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक स्टीरियो स्पीकर मिलता है. इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27e Smartphone: Android 13 OS के साथ वीवो का ये फोन दे रहा Samsung को टक्कर, जानें खासियत

Tags

Share this story