Motorola की इस स्मार्टवॉच को देख मुंह में आ जाएगा पानी! इमरजेंसी में देती है अलर्ट, जानें फुल फीचर्स

 
Motorola की इस स्मार्टवॉच को देख मुंह में आ जाएगा पानी! इमरजेंसी में देती है अलर्ट, जानें फुल फीचर्स

स्मार्टवाच (Motorola Smartwatch) के इस जमाने में हर कोई डिजिटल घड़ी लेना ही पसंद करता है क्योंकि उसमें काफी सारी ऐसी सुविधाएं होती हैं, जो कि एक साधरण सी घड़ी में नहीं होती हैं. वहीं इन दिनों मार्केट में मोटोरोला की स्मार्टवाच बवाल मचा रही है क्योंकि इसके फीचर्स इतने जबरदस्त हैं जिन्हें देखकर किसी का भी दिल उन पर आ जाएगा, तो चलिए जानते हैं इस डिजिटल घड़ी की खासियत...

Moto Watch 100 Features

नई मोटो वॉच 100 में ग्राहकों इमरजेंसी अलर्ट भी भेजती है. साथ ही हार्ट रेट की मॉनिटरिंग, SO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन अलर्ट और दैनिक अपडेट भी देती रहेगी. इसके अलावा यह वॉच आपके घर या परिवार के 100 सदस्यों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए कर सकती है.

वहीं देखा जाए तो इस वाच में परिवार-शेयरिंग सॉफ़्टवेयर भी है, जो परिवार के हेल्थ मैनेजमेंट का ध्यान ऱखता है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य रियल टाइम में घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ट्रैक कर सकें. साथ ही उनका ख्याल भी रखें और आपको समय-समय पर अलर्ट भेजती रहे.

WhatsApp Group Join Now

Moto Watch 100 Price

वहीं कीमत की बात करें तो मोटो वॉच 100 के प्राइस 99.99 डॉलर यानी 8274 रुपये है. इस वॉच में बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है, जो 60 मिनट के चार्ज के बाद भी घड़ी को दोबारा चार्ज करने से पहले दो हफ्ते तक चलने में सक्षम बनाती है.

ये भी पढ़ें: अरे गजब! लांच हो गया Redmi 12C स्मार्टफोन, कम कीमत में कंपनी दे रही ये धुआंधार फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story