Motorola Razr 40 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हो गई मोटोरोला के शानदार फोन के फीचर्स, जानें लॉन्च डेट

 
Motorola Razr 40 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हो गई मोटोरोला के शानदार फोन के फीचर्स, जानें लॉन्च डेट

Motorola Razr 40 Ultra: अगर आप मोटोरोला का नया फोन लेना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइये. बहुत जल्द मोटोरोला का रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च होने वाला है. यह फोन 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. डिवाइस Razr+ के नाम से यूएस मार्केट में लॉन्च की जाएगी. फ्लिप फोन 1 जून को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसका डिस्प्ले 6.9-इंच pOLED पैनल, 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसी के साथ, डिवाइस में 3.6 इंच का रियर डिस्प्ले भी दिया जाएगा. इसका रिजोल्यूशन 1066 x 1056 पिक्सल्स का होगा. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा.

इसका प्राइमरी कैमरा 12MP सेंसर के साथ f/1.5 अपर्चर का होगा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ दिया जाएगा. सेल्फी के लिए, डिवाइस के फ्रंट में 32MP कैमरा के साथ f/2.4 अपर्चर दिया जाएगा. डिवाइस को हाल ही में सऊदी अरेबिया की रिटेलर वेबसाइट पर कुछ दिनों पहले देखा गया था. फ्लिप फोन 1 जून को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola Razr 40 Ultra की क्या होगी कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, Motorola Razr 40 Ultra मैजंटा, इंफिनिटी ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. फ्लिप फोन 1 जून को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अभी इसकी आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत EUR 1169 और 1199 के बीच हो सकती है. डिवाइस एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी. यह स्टॉक एंड्राइड UI एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. इसके रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

इसमें वायरलेस चार्जिंग क्षमता और स्टीरियो सेटअप भी मिलेगा. इसका डाइमेंशन 170.8x74x7mm और वजन 189 ग्राम का है. फोन को पूरे दिन पावर देने का काम 3,800mAh की बैटरी करेगी. इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. डिवाइस ड्यूल-सिम कार्ड सपोर्ट करेगी. यह IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा.

इसे भी पढ़ें: Wireless Pods: एक्स्ट्रा फीचर के साथ आ गया गेमिंग ईयरबड्स, केस खुलते ही मिलेगी कनेक्टिविटी; जानें कीमत

Tags

Share this story