Motorola Smartphone: फ्लिप फोन का टीजर हुआ लॉन्च, रेजर 40 की हो रही चर्चा, जानें खासियत

 
Motorola Smartphone: फ्लिप फोन का टीजर हुआ लॉन्च, रेजर 40 की हो रही चर्चा, जानें खासियत

Motorola Smartphone: इस फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम और आकर्षक लगती है. अगर आप मोटोरोला फोन पसन्द करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट होगा. इस सीरीज में कंपनी दो फोन लॉन्च कर रही है जिसमें रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 शामिल हैं. कंपनी ने एक टीजर पेश किया है जिसमें “FlipTheScript” हैशटैग के साथ दिखाया गया है. फिलहाल इसकी लॉन्च डेट अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है. चीन में इस फोन को 8GB रैम के साथ पेश किया गया है जबकि इसके इंटरनल स्टोरेज 2 वैरियंट में है जिनमें 128GB और 256GB शामिल है. देखने मे ये फोन काफी प्रीमियम डिजाइन का लगता है.

कंपनी ने एक टीजर पेश किया है जिसमें “FlipTheScript” हैशटैग के साथ दिखाया गया है. फिलहाल इसकी लॉन्च डेट अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है. अगर आप नया फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मोटोरोला बहुत जल्द भारत मे मोटो रेजर 40 लेकर आ रहा है. कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लिप फोन को लेकर कमिंग सून लिख कर आ रहा है. इससे ये पता चलता है कि जल्द ही कंपनी फ्लिप फोन लाने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola Smartphone के क्या हैं फ़ीचर्स

अल्ट्रा में धांसू बैटरी की ताकत 3800mAh है जो अच्छा बैकअप देती है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. वहीं बात करें रेजर 40 की तो इसकी बैटरी 4200mAh है जो 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया है जो काफी अच्छा काम करता है. फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रेजर 40 के दोनों मॉडल एंड्राइड 13 पर काम करते हैं.

चीन में इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही है. बात करें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट की तो इसकी कीमत CNY 3,999 यानी करीब 46,000 रुपये से शुरू है वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत CNY 5,699 यानी करीब 66,000 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Marriage with AI Chatbot: रोबोट से बात करते-करते हो गया प्यार फिर रचा ली शादी, जानें कैसे हुआ इश्क

Tags

Share this story