{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Motorola का 200 MP कैमरे वाला Smartphone मचाने आ रहा है धूम, लॉन्च से पहले ये बड़ी लीक आई सामने

 

Motorola : मोटोरोला (Motorola) अक्सर अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए नए फोन अपने ग्राहकों के लिए लाता रहता है. ऐसे में अब मोटोरोला अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अब कंपनी इस हैंडसेट को Moto X30 Pro के नाम से भी लॉन्च कर सकती है.

आपको बता दें कि अभी फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसी बीच इसकी यूरोपियन प्राइसिंग लीक हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में इस फोन के 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (करीब 71,700 रुपये) होगी.

इस फोने में यूजर्स को कई सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं. जिनमें मोटो का यह फोन 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा. इस फोन की 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. फोन का डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है. मोटो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है. इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है.

इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर शामिल हो सकता है. प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HP 1 लेंस से लैस है और सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती हैय

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: व्हाट्सऐप अब इन फीचर्स से हटाएगा बंदिशें, यूजर्स की आ जाएंगी मौज