iPhone 13 सीरीज़ जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें दमदार फ़ीचर्स

 
iPhone 13 सीरीज़ जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें दमदार फ़ीचर्स

संचार की दुनिया में दिग्गज कंपनी एप्पल जल्द अपनी नई आईफ़ोन 13 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती हैं. भारत सहित दुनिया के तमाम लोग इस बहुप्रतीक्षित फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. लेटेस्ट लीक के अनुसार अगले कुछ महीनों में आईफोन 13 सीरीज के iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ ही iPhone 13 Mini जैसे धांसू स्मार्टफोन्स कंपनी लॉन्च कर सकती हैं.

खबर आ रही है कि आईफोन 13 सीरीज स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स और शानदार कैमरे देखने को मिलेंगे, जो कि स्मार्टफोन्स की दुनिया में काफी अडवांस होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार एपल ने फेस आईडी चिप के डायमेंशन को 40 प्रतिशत तक कम कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि, फेस आईडी सिस्टम आईफोन 12 लाइनअप से छोटा होगा तो वहीं इसमें छोटा नॉच भी दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Iphone 13 के संभावित फीचर्स

  • 1TB तक स्टोरेज

आईफोन 13 सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में जो ख़ास बात सामने आ रही है, वो ये है कि इन्हें 1TB स्टोरेज ऑप्शन तक पेश किया जा सकता है. फोन को ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें यूजर्स को बैटरी पर्सेंटेज, नोटिफिकेशन समेत कई दूसरे फीचर्स दिखेंगे.

  • डीएसएलआर जैसा कैमरे

एप्पल की अपकमिंग आईफोन 13 सीरीज में खास तरह के कैमरे देखने को मिलेंगे, जो कि डीएसएलआर कैमरे जैसे होंगे। आईफोन 13 सीरीज में इस बार नया अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा. नए लेंस में f/1.8 ऑप्टिक्स और प्रो मॉडल्स में सेंसर शिफ्ट स्टैबिलाइजेशन दिया जाएगा. इसकी मदद से आपको मूविंग फोटो लेने में आसानी होगी.

  • डिस्प्ले

आईफोन 13 के प्रो मॉडल्स 120Hz LTPO OLED पैनल्स के साथ आ सकते हैं. इन पैनल्स का ये फायदा होगा कि ये लोवर से हाइअर रिफ्रेश रेट्स में स्विच कर पाएंगे. ये सबकुछ कंटेंट सपोर्ट के साथ होगा जिससे आपकी बैटरी की भी बचत होगी. वहीं रेगुलर मॉडल्स में 60Hz का पैनल्स दिया जाएगा. बता दें कि आईफोन 13 सीरीज के लिए सैमसंग और एलजी ने OLED पैनल्स बनाने शुरू कर दिए हैं. सैमसंग यहां आईफोन 13 मॉडल्स के लिए LTPO OLED डिस्प्ले बना रहा है.

  • आईफोन 13 की संभावित कीमत

वहीं आईफोन 13 के प्रो मॉडल्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. एप्पल आईफोन सीरीज के टॉप मॉडल्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है, वहीं इसे 80 हजार से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Samsung ने Galaxy Tab S7 FE और टैब A7 लाइट भारत में किए लॉन्च, जानें दमदार फ़ीचर्स

Tags

Share this story