MWC 2023: इवेंट में मोबाइल कंपनियों ने बिखेरा जलवा, लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 
MWC 2023: इवेंट में मोबाइल कंपनियों ने बिखेरा जलवा, लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

MWC 2023: बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो चुकी है. इसमें कई सारी लीडिंग ग्लोबल कंपनीज आती हैं और अपने कॉन्सेप्ट टेक्नोलॉजीज और प्रॉडक्ट्स को शोकेस करती हैं. इवेंट में कम से कम 2000 कंपनीज हिस्सा लेने वाली हैं. इसमें सैमसंग, शाओमी, रियलमी, टेक्नो, ओपो जैसे ब्रांडेड नाम शामिल हैं. इस इवेंट में कंपनियां अपने लेटेस्ट फोन का शोकेस करेंगी. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस बार्सिलोना 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. इसमें रियलमी GT3 जिसके साथ 240W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है। शाओमी फ्लैगशिप 13 Pro भी शामिल है. एंड्रॉइड स्मार्टफोन के टॉप ब्रांड्स जैसे कि रियलमी और शाओमी समेत कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स इस इवेंट में लॉन्च करेंगी.

शाओमी ने साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 Pro पहले से ही पेश कर दिया है. इस फोन में 6.7 इंच के LTPO OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

MWC 2023: इवेंट में मोबाइल कंपनियों ने बिखेरा जलवा, लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Realme GT NEO 2

MWC 2023 में कौन सी कंपनियां हैं शामिल

Realme: रियलमी GT3 जो 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, इसे कंपनी ने शोकेस करने का फैसला लिया है. यह पल्स लाइट डिजाइन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Oppo: टेक्नो के अलावा ओपो भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना फाइंड N2 Flip स्मार्टफोन शोकेस करेगा. इसके अलावा कंपनी ओपो Air Glass 2 रियलिटी स्मार्ट ग्लासेज भी शोकेस कर सकती है.

Samsung: कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ और अन्य 5G टेक्नोलॉजी को इस इवेंट में शोकेस किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 11R: बिक्री शुरू होते ही आज से धड़ाधड़ बिकने लगा ये फोन, जानें फ़ीचर्स

Tags

Share this story