National Technology Day: भारत की प्रगति में टेक्नोलॉजी ने निभाई अहम भूमिका, जानें क्यों मनाते हैं ये दिवस

 
National Technology Day: भारत की प्रगति में टेक्नोलॉजी ने निभाई अहम भूमिका, जानें क्यों मनाते हैं ये दिवस

National Technology Day: साल 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए भारत 11 मई के दिन नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाता है. पोखरण परमाणु परीक्षण भारतीय सेना के पोखरण टेस्ट रेंज में देश में किए गए पांच विस्फोटों की एक सीरीज थी. 11 मई का दिन भारत में हर साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. धीरे-धीरे तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने एक-एक करके कई सारी उपलब्धि हासिल कर ली है. इसके पीछे योगदान देने वालों को याद और धन्यवाद देने के लिए हर साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.

परमाणु बमों के परीक्षण की वजह से तो यह दिन खास है ही लेकिन इस दिन एक और ऐसी उपलब्धि भारत ने हासिक की थी. इस वजह से 11 मई का ही दिन सेलिब्रेशन के लिए चुना गया और वो है डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) का त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण.

National Technology Day का है खास महत्व

साल 1998 को 11 मई के दिन भारत ने उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु बमों का एक साथ परीक्षण किया था. उस वक्त आस-पास के क्षेत्रों में 5.3 रिएक्टर स्केल का भूकंप दर्ज किया गया था. इस परीक्षण को भारत के अनुसंधान विभाग ने शक्ति नाम दिया था. इसके ठीक 2 दिन बाद यानी 13 मई को दोबारा दो और परमाणु बमों का परीक्षण किया गया.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद से भारत का नाम भी परमाणु संपन्न देशों की लिस्ट में शामिल हो गया. पहले जो देश भारत को कम आंकते थे वो भी भारत की तारीफ कर रहे थे. पोखरण में हुए इस परमाणु बम का परीक्षण पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में हुआ था. इस उपलब्धि के ठीक एक साल बाद यानी साल 1999 से 11 मई के दिन को नेशनल टेक्नॉलजी डे के रूप में मनाया जाने लगा.

नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर मिलता है सम्मान

त्रिशूल शॉर्ट रेंज की मारक क्षमता वाली एक ऐसी मिसाइल है, जो अपने लक्ष्य पर तेजी से हमला करती है. ये दिवस मेहनती वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों के सभी कार्यों को सम्मान करता है.

इसे भी पढ़ें: Floating LED Bulb: एम्बिएंस में जान फूंक देगा ये फ्लोटिंग एलईडी बल्ब, जानें कीमत

Tags

Share this story