Netflix लाया धांसू प्लान, कीमत इतनी कम की हर कोई खरीद पाए, जानिए डिटेल्स

 
Netflix लाया धांसू प्लान, कीमत इतनी कम की हर कोई खरीद पाए, जानिए डिटेल्स

हाल ही में प्रसिद्ध OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने अपने प्लान की कीमतें बढाई थी. लेकिन अब Netflix ने अमेजॉन को झटका देते हुए 150 रूपये से भी कम का प्लान लॉन्च किया है Netflix के इस नए प्लान की कीमत सिर्फ 149 रूपये है वहीं Amazon Prime Video के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रूपये है. आइए जानते हैं कि इन प्लान में क्या-क्या मिलेगा और आपके लिए कौनसा प्लान बेस्ट रहेगा.

Netflix प्लान

Netflix आज सबसे ज्यादा पॉपुलर और प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म है जिसको काफी पसंद किया जाता है. Netflix के प्लान की बात करें तो, अब कंपनी ने अपने प्लान की कीमतों काफी घटा दिया है अब Netflix ने यूजर्स बढाने के लिए सिर्फ 149 रूपये का नया प्लान लॉन्च किया है बता दें कि ये प्लान सिर्फ Netflix मोबाइल यूजर्स के लिए है इस प्लान में यूजर्स अपने मोबाइल में वेब सीरीज और मूवी का आनंद उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वैसे Netflix का बेसिक प्लान 199 रूपये में आता है जिसमें 480P की वीडियो क्वालिटी मिलती है और इस प्लान के तहत यूजर्स मोबाइल, टैबलेट, टीवी और कम्प्यूटर पर भी कंटेंट देख सकते हैं इस प्लान में यूजर Netflix को एक बार में एक ही डिवाइस पर इसको एक्सेस कर सकते हैं और प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक है. Netflix का एक स्टैंडर्ड प्लान भी है जो 499 रूपये मंथली चार्ज के साथ आता है इस प्लान में यूजर्स को 1080P वीडियो क्वालिटी मिलती है साथ ही इस प्लान के यूजर मोबाइल, टैबलेट, कम्प्यूटर और टीवी पर कंटेंट देख सकते हैं. इस प्लान में यूजर को एक बार में दो डिवाइस पर एक्सेस मिलता है.

Netflix का एक ओर प्लान है जो 649 रूपये में आता है पहले ये प्लान 799 रूपये में आता था. इस प्लान में यूजर को 4K वीडियो क्वालिटी मिलती है साथ ही यूजर्स इस प्लान में मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर और टैबलेट पर कंटेंट देख सकते हैं. इस प्लान में यूजर एक साथ 4 डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं.

Amazon प्लान

Amazon Prime Video के प्लान की कीमतें हाल ही में बढी है कंपनी ने मेंबरशिप चार्ज भी 500 रूपये बढा दिया है. अमेजॉन ने अपने 129 रूपये वाले प्लान की कीमत बढाकर 179 रूपये कर दी है और 329 रूपये वाले प्लान की कीमत बढाकर 459 रूपये कर दी है साथ ही कंपनी ने अपने ऐनुअल प्लान की कीमत बढाकर 1,499 रूपये कर दी है. बता दें कि Amazon Prime Video की नई कीमतें लागू हो गई है इसमें यूजर्स को प्राइम म्यूजिक, 2-डे डीलीवरी और ऑडिबल जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

यह भी पढें: ऑफर: सिर्फ 549 रूपये में मिल रहा है Infinix Hot11s, जानिए इसके शानदार फीचर्स

Tags

Share this story