WhatsApp के इन नियमों का ना करें उल्लंघन, नहीं तो अकाउंट हो सकता है कभी भी बंद, जानें

 
WhatsApp के इन नियमों का ना करें उल्लंघन, नहीं तो अकाउंट हो सकता है कभी भी बंद, जानें

WhatsApp अपने ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एक नया फीचर लाने लाने वाला है. ये फीचर बैन अकाउंट को वापस पाने की अपील करने करने का है.आज हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी दें, उससे पहले हम आपको ये बताते हैं कि वाट्सऐप अकाउंट को बैन क्यों कर देता है.

क्यों बैन होता है वाट्सऐप अकाउंट

वाट्सऐप पर यूजर्स को बैन करने के कई कारण हैं. WhatsApp प्लेटफार्म किसी अकाउंट पर बैन लगाने का फैसला लेने के लिए मशीन लर्निंग और यूजर रिपोर्ट के जरिए फैसला करता है. इसके साथ ही किसी भी अकाउंट को बैन करने से पहले कंपनी अच्छी तरह जांच परख के बाद ही कोई फैसला करती है.

WhatsApp Group Join Now

वाट्सऐप पर अकाउंट बैन करने का एक कारण यह भी होता है कि जब यूजर्स ऑटोमेटेड तरीके से वाट्सऐप ग्रुप बना लेते हैं. साथ ही, अगर यूजर्स वाट्सऐप एप्लीकेशन को गूगल Play Store और ऐप स्टोर के अलावा किसी अलग प्लेटफार्म से डाउनलोड करते हैं, तो भी बैन की दिक्कत सामने आ सकती है.

WhatsApp के इन नियमों का ना करें उल्लंघन, नहीं तो अकाउंट हो सकता है कभी भी बंद, जानें

जानकारी के लिए बता दें कि ये बैन किसी न किसी मौके पर उन यूजर्स को भी झेलना पड़ता है, जिन्होंने कोई गलती नहीं की है. ऐसी परेशानियों को देखते हुए कंपनी नया फीचर लेकर आई है. जिसकी मदद से यूजर्स बैन को लेकर आवाज उठा पाएंगे और अपील कर पाएंगे कि उनका अकाउंट जल्द सामान्य तौर पर काम करे.

जहां सोशल मीडिया आजकल रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है और अकाउंट ब्लॉक होने के मामले अक्सर सामने आते हैं. इस लिहाज से नया फीचर यूजर्स की काफी मदद कर सकता है. वहीं एक बात साफ है कि अगर यूजर्स वाट्सऐप के नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते, तो अकाउंट बैन जरूर होगा. बता दें कि WhatsApp नए फीचर पर जोर शोर से काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story