New Gaming Laptop: ग्राफिक डिजाइन और गेमिंग वर्क के लिए खरीदें डेल का Alienware लैपटॉप, जानें कीमत

 
New Gaming Laptop: ग्राफिक डिजाइन और गेमिंग वर्क के लिए खरीदें डेल का Alienware लैपटॉप, जानें कीमत

New Gaming Laptop: गेमिंग और डिजाइन वर्क के लिए डेल ने अपने कस्टमर्स के लिए दो बेहतरीन लैपटॉप पेश किये हैं. Alienware M16 और X14 R2 दोनो गेमिंग सेग्मेंट के लैपटॉप हैं. Alienware M16 और X14 R2 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बदलने वाले हैं. दोनों ही लैपटॉप अब सेल के लिए उपलब्ध हैं. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं. Alienware M16 में आपको 9TB तक की स्टोरेज मिलती है. नए लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है.

New Gaming Laptop की क्या है कीमत

Alienware M16 और X14 R2 दोनो गेमिंग सेग्मेंट के लैपटॉप हैं. दोनों ही गेमिंग लैपटॉप की कीमत क्रमश: 1,84,990 रुपये और 2,06,990 रुपये है. प्रो-गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इन लैपटॉप्स को डिजाइन किया गया है. नए लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia Geforce RTX 40-सीरीज जीपीयू मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

Alienware M16 की क्या है खासियत

इस लैपटॉप में यूजर्स को16 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 16:10 रेश्यो के साथ आता है. ये लैपटॉप डिस्प्ले क्वालिटी के 3 ऑप्शन मिलते है. आपको यह 165Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है. तीनों लैपटॉप डायनामिक डिस्प्ले स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

इसके साथ ही इसमें, एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक सपोर्ट, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है. Alienware M16 में 13th जनरेशन इंटेल कोर i9 13900HX CPUs मिलता है. NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU और 9TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.

Alienware X14 R2 के क्या हैं फीचर्स

लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU दिया गया है. इसमें यूजर्सको 32GB तक की LP-DDR5 रैम और 4TB तक की स्टोरेज मिल जाती है. इसमें यूजर्स को 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसका डिस्प्ले QHD+ पैनल के साथ आता है जिसमें 2560×1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें 13th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G: बाजार में अपना जलवा दिखाने 16 मई को आ रहा है लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story