{"vars":{"id": "109282:4689"}}

New Year 2023: टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाला है बड़ा बदलाव! जानें Google का कौन सा नियम बदला

 

New Year 2023: सर्च इंजन गूगल अपने नियमों में कई बदलाव करने जा रहा है. नए साल में कुछ नियमों में बदलाव के साथ यूजर्स को गूगल सिक्योरिटी देना चाहता है. 2022 में कई नए बदलाव और 5G लॉन्च ने भारत को एक नई दिशा दी है. इन नियमों के बदलने से हमें थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है लेकिन भविष्य के लिए ये बहुत उचित होगा.

ये साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अलग बदलाव लेकर आया है. अभी तक गूगल आपके लगाए गए एटीएम कार्ड की डिटेल सुरक्षित रखता था जिससे बाद में अगर आप फिर से लॉगिन करें तो बार-बार डिटेल ना डालनी पड़े. लेकिन अब गूगल ने डिटेल सुरक्षित ना करने का फैसला किया है. अब गूगल आपका कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट नहीं सुरक्षित रखेगा.

New Year 2023 में कौन से बदले जाएंगे नियम

अभी तक गूगल आपका कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट सेव रखता था लेकिन नए साल में सेव नहीं रखेगा. 1 जनवरी 2023 से गूगल इन जानकारियों को नहीं याद रखेगा और हर पेमेंट के साथ आपको अपनी डिटेल्स भरनी पड़ेगी. इससे थोड़ी परेशानी जरूर होगी, लोकिन RBI ने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर ये बदलाव किए है.

credit - pixabay

नए साल में हटानी होगी पुरानी विंडोज 7

गूगल ने ऐलान किया था कि आने वाले अब विंडोज 7 औग 8.1 के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर काम नहीं करेगा. यानी जो यूजर्स लैपटॉप विंडोज 7 और 8.1 पर काम करते हैं, उन पर 1 जनवरी गूगल क्रोम काम करना बंद कर देगा. ऐसे में जो यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उनको परेशानी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Call Drop: बढ़ती जा रही कॉल ड्राप की शिकायत, 5G आने पर भी नहीं निकला कोई हल, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट