New Year 2023: नए साल के आने का इन्तजार कर रहे लोग अब नए स्मार्टफोन आने के इन्तजार में हैं. लेटेस्ट फीचर्स से लैस इन नए स्मार्टफोन की बाजार में तगड़ी डिमांड है. इसमें iPhone 15, Samsung Galaxy S23 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. नए साल में कई स्मार्टफोन लांच होने हैं.
कुछ लोग जानबूझकर पुराना फोन अभी तक रगड़ रहे हैं, इस उम्मीद में कि नए साल में जो नया फोन आएगा उसे ही खरीदेंगे. हालही में तमाम ई कॉमर्स वेबसाइट पर बम्पर डिस्काउंट की सेल चली थी जो पुराने स्टॉक को ख़त्म करने की थी. तमाम इसका फायदा उठाया तो वहीँ कुछ लोग नए के आने का इंतजार करते रहे. आइये आपको बताते हैं कौन नए फोन आने वाले हैं.
New Year 2023 में कौन से आएंगे नए फोन
Samsung Galaxy S23: इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है. रियर पैनल पर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. सीरीज को 1 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S23 सैमसंग गैलेक्सी S23 Plus और सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra समेत 3 डिवाइस लॉन्च कर सकती है.

Google Pixel 8: इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम, Google का Tensor G2 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है. वहीँ कुछ मॉडल में Tensor G3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा. सीरीज को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. Pixel 8 के कई सारे लीक आ चुके हैं. Pixel 8 कैमरा एक नई HDR तकनीक के साथ आएगा.
OnePlus 11: वनप्लस 11 को 7 फरवरी को पेश किया जा सकता है. वनप्लस 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा. OnePlus 11 के कैमरों के लिए Hassleblad के साथ भी पार्टनरशिप की गई है. इसमें कैमरा मॉड्यूल के साथ रियर कर्व्ड डिजाइन में आएगा. फोन को भारत में फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट