Ninja 601 Earbuds: गेमिंग के लिए आ गया Fire Boltt का ये ईयरबड्स, जानें खासियत

 
Ninja 601 Earbuds: गेमिंग के लिए आ गया Fire Boltt का ये ईयरबड्स, जानें खासियत

Ninja 601 Earbuds: स्मार्टफोन के गेम खेलने का मजा तभी आता है जब हमारे पास बढ़िया ईयरबड्स हों. इसके दमदार साउंड और लम्बी बैटरी लाइफ एक अलग अनुभव देती है. इन ईयरबड्स को गेमर्स को टारगेट करते हुए बनाया गया है. फायर बोल्ट का निंजा 601 इयरबड्स आ गया है.

यह बाकी कंपनियों के ईयरबड्स को टक्कर देने वाला है. मार्केट में अब तो काफी कम कीमत में ईयरबड्स मिल रहे हैं. अब लोग तार वाले ईयरफोन्स को छोड़कर ईयरबड्स की तरफ जा रहे हैं. शाओमी और बोट को पछाड़ने के लिए फायर बोल्ट ने अपना दमदार निंजा 601 पेश किया है.

Ninja 601 Earbuds के क्या हैं फीचर्स

यह सुपर सिंक तकनीक के साथ आते हैं यानी केस ओपन करते ही यह तुरंत डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा. इसमें ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है. ये दमदार बैटरी के साथ आता है. एक बार चार्ज करने के बाद यह 30 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. वहीं ईयरबड्स एक बार में 6 घंटे तक चल सकते हैं. ये वाटरप्रूफ है जो पानी जाने पर खराब नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now
Ninja 601 Earbuds: गेमिंग के लिए आ गया Fire Boltt का ये ईयरबड्स, जानें खासियत
Fire Pods Ninja 601

इस ईयरबड्स की क्या है कीमत

यह सुपर सिंक तकनीक के साथ आते हैं यानी केस ओपन करते ही यह तुरंत डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा. इसमें ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है. ये दमदार बैटरी के साथ आता है. एक बार चार्ज करने के बाद यह 30 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. वहीं ईयरबड्स एक बार में 6 घंटे तक चल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: AC Discount: ऑफ़ सीजन में बहुत सस्ते दाम पर मिल रहा एयर कंडीशनर, गर्मी में देगा बढ़िया ठंडक, जानें कितनी है छूट

Tags

Share this story