चार्ज करने और बैटरी बदलने की झंझट खत्म! मार्केट में हंगामा काट रही बिना बिजली से चलने वाली ये पॉकेट लाइट

 
चार्ज करने और बैटरी बदलने की झंझट खत्म! मार्केट में हंगामा काट रही बिना बिजली से चलने वाली ये पॉकेट लाइट

Dynamic Torch: टार्च या लाइट तो सबके घर में होती हैं, लेकिन या तो वो चार्ज करने वाली होती है या फिर बैटरी बदलने का सीन होता है. लेकिन इस दिनों बाजार में एक ऐसी टार्च धमाल मचा रही है जो कि न तो बिजली से चलती है और न ही सोलर पैनल से, जिसके कारण लोग इस टार्च को लेकर काफी अस्मंजस में फंसे हुए हैं. खैर अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस टार्च में ऐसा क्या है तो चलिए जानते हैं...

LED Dynamo Wind Up Torch

अमेजन पर मिल रही Ubersweet Imported 6E79 3 LED Dynamo Wind Up Torch है, जो कि फ्लैश लाइट में कोई बैटरी नहीं लगती है बल्कि इसकी जगह पर बैटरी में एक खास तकनीक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी बदौलत इसको पावर सप्लाई की जाती है और बैटरी के बगैर भी इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह पर डायनमो का इस्तेमाल करती है और यही वजह है कि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है. इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है.

अगर आप भी इसे चलाएंगे तो आपको भी ये फ्लैशलाइट काफी पसंद आएगी. अगर आप भी एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं या फिर आप आए दिन आउटिंग पर जाते रहते हैं तो आपके लिए ये एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप इसे अमेजन पर सिर्फ 1,399 रुपये में खरीद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दी में इन दो चीजों के कारण आता है तगड़ा बिजली बिल, पैसा बचाने के लिए अपनाएं ये जुगाड़

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story