comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNoise HRX Bounce: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये स्मार्टवॉच, जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Noise HRX Bounce: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये स्मार्टवॉच, जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Published Date:

Noise HRX Bounce: अभी तक लोग सिर्फ वॉच पहनते थे लेकिन अब स्मार्टवॉच के जमाने में हर किसी को स्मार्टवॉच पहनने का शौक है. बाजार में बहुत सारी स्मार्टवॉच मौजूद हैं. सभी में अलग-अलग क्वालिटी होती है. आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो किफायती हैं और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं.

Noise ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई स्मार्टवॉच Noise HRX Bounce को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच को फैशन ब्रांड HRX की साझेदारी में उतारा गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस वॉच को स्पोर्ट्स लवर्स के लिए खासतौर पर उतारा गया है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.

क्या है इस स्मार्टवॉच की कीमत?

Noise HRX Bounce की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे मिडनाइट ब्लू, एक्टिव ग्रीन, एक्टिव ब्लू, एक्टिव वाइट और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसे कंपनी की वेबसाइट, मिंत्रा और प्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 

Noise HRX Bounce

Noise HRX Bounce Specifications

इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1,39-इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके लिए वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है. यानी यूजर्स कॉल में इनकमिंग कॉल्स रिसीव कर सकते हैं. 

Noise HRX Bounce IP67 रेटेड है. यानी ये डिवाइस वाटर रेसिस्टेंट है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चला पाएंगे. इस डिवाइस में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स को 150 से ज्यादा वॉच फेस भी कस्टमाइजेशन के लिए मिलेंगे. हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें: Best 5G Smartphone: कैमरा और स्टोरेज में Oneplus 11 बेहतर है या iQOO 11 स्मार्टफोन? जानिए किसके हैं बेस्ट फीचर्स

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...