Noise Smartwatch: सेहत का खास ध्यान रखने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और धांसू फीचर्स

 
Noise Smartwatch: सेहत का खास ध्यान रखने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और धांसू फीचर्स

Noise Smartwatch: इंसानों की फ़िक्र करने वाली स्मार्टवॉच आ गई है। भारत में Noise कंपनी ने एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। आज के समय में हर कोई अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सतर्क और जागरूक है। अगर आप भी अपना ख्याल रखना चाहते हैं तो आज ही इस स्मार्टवॉच को खरीद लें।

Noise Smartwatch कैसे काम करती है

ये एक ऐसी स्मार्टवॉच है जो आपकी सेहत का ध्यान रखने में मदद करेगी। इस स्मार्टवॉच Noise Vision 2 Buzz की खासियत ही यही है कि ये कम कीमत में कमाल के फीचर्स दे रही है। इसमें आपको 1.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, स्क्वेयर डायल और 368 x 448 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिलेगा। ये स्मार्टवॉच पानी में खराब नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Noise Smartwatch: सेहत का खास ध्यान रखने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और धांसू फीचर्स

फिटनेस और हेल्थ के नजरिये से देखें तो इसमें एक हार्ट-रेट मॉनिटर, SPO2 सेंसर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर और एक फीमेल हेल्थ मॉनिटर दिया जा रहा है। ये वॉच 100 स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकती है। इसमें 10 मोड्स के लिए ऑटो-डिटेक्शन भी मिल रहा है।

इस स्मार्टवॉच में सिंगल चिपसेट और खास TruSync तकनीक दी गई है जिससे क्विक पेयरिंग, स्टेबल कनेक्टिविटी और लो पावर कन्जम्प्शन जैसे फीचर्स हैं। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये ब्लैक, ब्लू, ब्राउन और ग्रे- इन चार रंगों में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 3,499 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Offer: बम्पर डिस्काउंट! सैमसंग का ये फोन खरीदने पर 2999 में मिलेगी प्रीमियम स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स

Tags

Share this story