Noise के इस ईयरबड्स में मिलती है जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ HyperSync टेक्नोलॉजी, जानें कीमत

 
Noise के इस ईयरबड्स में मिलती है जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ HyperSync टेक्नोलॉजी, जानें कीमत

Noise Buds: आजकल मेट्रो में सफर कर रहे हों या फिर कहीं भी, सबसे पहले लोग ईयरबड्स कान में लगाते हैं. गाने सुनने के शौकीन लोगों के लिए नॉइस ने जबरदस्त ईयरबड्स पेश किए हैं. इसे जेट ब्लैक के अलावा फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

इस डिवाइस में 10mm का ऑडियो ड्राइवर है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है. इसकी बैटरी को लेकर कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है.इसमें 3 इन-बिल्ट EQ मोड्स हैं जिनमें बास, गेमिंग और नॉर्मल मोड शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 है. इसके अलावा क्विक पेयरिंग के लिए इसमें HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप है.

WhatsApp Group Join Now
Noise के इस ईयरबड्स में मिलती है जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ HyperSync टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Noise Buds VS404

Noise Buds की क्या है कीमत

नए ईयरबड्स VS404 को आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसे Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्ज के बाद 200 मिनट म्यूजिक सुने जा सकेंगे. इसकी बैटरी को लेकर कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है.

इसमें गूगल और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट है. VS404 में टच कंट्रोल दिया गया है जिसका इस्तेमाल कई फंक्शन के लिए किया जा सकेगा. इसमें क्विक पेयरिंग के लिए HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है साथ ही क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप है. इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है जिसे लेकर कंपनी ने क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: Noise HRX Bounce- मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये स्मार्टवॉच, जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Tags

Share this story