NoiseFit Smartwatch: हेल्थ मॉनिटर करने के साथ ये वॉच देगी 130+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, जानिए खूबी

 
NoiseFit Smartwatch: हेल्थ मॉनिटर करने के साथ ये वॉच देगी 130+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, जानिए खूबी

NoiseFit Smartwatch: वॉच में सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. वॉच IP67 वाटर और डस्ट रजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है. वॉच में एक 1.46 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्चर रेजॉल्य़ूशन 466X466 पिक्सल है. वॉच में 550 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 कॉन्टैक्ट को जोड़ने की सुविधा दी जा रही है. अगर आप सस्ती स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जिसमें हेल्थ से सम्बंधित सभी फीचर्स दिए हों तो आप नॉइस फिट फ़ोर्स प्लस स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इस वॉच को रफ तरीके से इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. वॉच में एक शॉर्टकट बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप सीधे स्पोर्ट मोड में स्विच कर पाएंगे.

वॉच को कंपनी की ऑफिशियल साइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा. वॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, SpO2, स्लीप ट्रैक, स्ट्रेस, माहवारी ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है. इसमें इनबिल्ट प्रोडक्टिविटी सूट सपोर्ट मिलता है, जिससे आप रोजाना रिमाइंडर और मौसम का स्टेट्स पता कर सकते हैं. इसमें 130+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

NoiseFit Smartwatch की क्या है कीमत

यह एक फुल्ली कनेक्टेड फीचर वाली स्मार्टवॉच है. इसमें एडवांस्ड कॉलिंग फीचर दिया गया है. वॉच में ट्रू SyncTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये है. यह एक रफ डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है मतलब इस स्मार्टवॉच को ट्रैकिंग या फिर साइकलिंग करते वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर भी स्मार्टवॉच जल्दी खराब नहीं होगी.

न्वॉइजफिट फोर्स प्लस स्मार्टवॉच में एक सिंगल चिप दी गई है. साथ ही ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है. जिससे फोन को आसानी से पेयर किया जा सकेगा. साथ ही 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. वॉच दो कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, मिस्ट ग्रे और टियल ब्लू में आती है. अगर आप स्मार्टवॉच का इस्तेमाल काफी रफ तरीके से करते हैं, तो आपके लिए Noise की नई स्मार्टवॉच बेस्ट साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Oppo F23 5G: 67W की फास्ट चार्जिंग वाला ओपो फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए खूबी

Tags

Share this story