Nokia 2660 Flip: बजट रेंज में 5 कलर ऑप्शन के साथ नोकिया लाया फ्लिप फोन, जानें खासियत

 
Nokia 2660 Flip: बजट रेंज में 5 कलर ऑप्शन के साथ नोकिया लाया फ्लिप फोन, जानें खासियत

Nokia 2660 Flip: सबसे पुराना ब्रांड नोकिया अपने कस्टमर्स के दिलों को जीतने के लिए एक बार फिर बेहतरीन फोन लेकर आया है. ये फोन नोकिया 2660 फ्लिप फ़ोन है. इसमें ड्यूल स्क्रीन दी गई है जिसमें फ्रंट फेस और इंटरनल स्क्रीन शामिल है. ग्राहकों के लिए इसे 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक, ब्लू, रेड, लश ग्रीन और पॉप पिंक शामिल हैं. यूरोप में फिलहाल नए दोनों कलर वेरिएंट्स को पेश किया गया है. नए में लश ग्रीन और पॉप पिंक आते हैं, बाकी तीनों पहले ही पेश किये जा चुके हैं. ये एक 4G सपोर्ट फोन है जिसमें आप बिंदास बातें कर सकते हैं.

इसका साइज छोटा होने की वजह से इसे रखने में दिक्क्त नहीं होती है. नोकिया का ये फ्लिप फोन बढ़िया बैटरी पावर बैकअप के साथ आता है. फोन में VGA कैमरा मिलता है. फोन के बाहर वाली स्क्रीन 1.77 इंच की दी हुई है जबकि अंदर की स्क्रीन साइज 2.8 इंच दिया हुआ है. इसका कैमरा कुछ ज्यादा खास नहीं है लेकिन कीमत के हिसाब से 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. बेसिक फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो कम कीमत में ये एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Nokia 2660 Flip की क्या है कीमत

भारत में फ्लिप फोन की कीमत 4699 रूपए है वहीँ यूरोप में इसे 64.99 पाउंड (करीब 6,661 रुपये) में बेचा जा रहा है. नए कलर वैरियंट के भारत में आने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. डिवाइस UnisocT107 प्रोसेसर पर काम करता है. स्टोरेज और रैम की बात करें तो फोन में में 48MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. अगर आपको ये स्टोरेज कम लग रही है तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 32GB तक बढ़ा सकते हैं. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 1450mAh की बैटरी दी गई है साथ ही 2.7W की चार्जिंग भी दी जा रही है.

फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ्लिप फोन में दो स्क्रीन मिलती हैं जिसमें 2.8 इंच का QVGA प्राइमरी डिस्प्ले और 1.77 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है, जो बाहर की तरफ है. इसका कैमरा तो बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन कीमत के हिसाब से ठीक है. फ्लिप फोन में 0.3 मेगापिक्सल का VGA रियर कैमरा दिया है साथ ही अँधेरे में फोटो खींचने के लिए अलग से LED फ़्लैश लाइट दी हुई है जो बहुत काम की है.

इसे भी पढ़ें: Motorola Moto G Stylus 2023: 16 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा मोटोरोला का नया फोन, जानें खूबी

Tags

Share this story