{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Nokia 2780 Flip: छोटे शहरों का फैशन आइकन, 7 हजार से भी कम का है ये फोन, जानें फीचर्स

 

Nokia 2780 Flip: नोकिया ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन फ्लिप फीचर वाला फोन लांच कर दिया है. इस फोन की खास बात ये है कि ये छोटे शहरों का फैशन आइकन है और इसी वजह से इसकी काफी डिमांड है.

कंपनी ने अपने नए फ्लिप फोन के तौर पर नोकिया 2780 फ्लिप को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. फोन की कीमत सिर्फ 7,450 रुपये है. इसमें ऑफर के साथ ये और भी सस्ता पड़ेगा.

Nokia 2780 Flip के क्या हैं फीचर्स

नोकिया 2780 फ्लिप एक क्वालकॉम 215 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर सीपीयू और 150 Mbps की पीक डाउनलिंक स्पीड के साथ एक एक्स 5 एलटीई मॉडम शामिल है. डिवाइस 1450mAh की रिमूवेबल बैट्री यूनिट के साथ आता है. फोन में 4GB रैम और 512MB स्टोरेज है.

फीचर फ्लिप फोन में एक क्लैमशेल डिजाइन और एक T9 कीबोर्ड है. नोकिया 2780 फ्लिप को रफ एंड टफ यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 2.7 इंच का TFT डिस्प्ले और बाहर की तरफ 1.77 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है. बाहर वाला डिस्प्ले समय, कॉलर आईडी और अन्य अपडेट दिखाता है. सेकेंडरी स्क्रीन के ऊपर LED फ्लैश के साथ 5MP कैमरा सेंसर भी है.

इस फीचर फोन में दिया है रेडियो

फीचर फोन WiFi, MP3 और FM रेडियो के साथ आता है. यह हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी और रियल टाइम टेक्स्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो कॉल के दौरान मैसेज भेजने की अनुमति देता है. इसमें गूगल मैप्स, यूट्यूब और वेब ब्राउजर भी है.

इसे भी पढ़ें: Google Apps: गूगल बंद करने जा रहा है अपने ये ऐप्स, जानें कहां होने वाली है परेशानी?

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट