comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNokia C02: नोकिया लवर्स के लिए आ गया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Nokia C02: नोकिया लवर्स के लिए आ गया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Published Date:

Nokia C02: नोकिया ने अपना एंट्री लेवल का स्मार्टफोन C02 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बजट कैटेगरी में पेश किया है. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 से पहले इसे पेश कर दिया है. (MWC) का आयोजन 27 फरवरी को बार्सिलोना में होगा. यह कंपनी द्वारा इस सेगमेंट में पेश किया गया सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है. फोन में रिमूवेबल बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. फोन में कंपनी 32GB का स्टोरेज दे रही है. नोकिया C02 डार्क सियान और चारकोल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ये फोन एक अनाम क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. इससे पता चलता है कि फोन किफायती होगा. फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इसकी सेल ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से शुरू की जाएगी.

Nokia C02
Nokia C02

Nokia C02 स्मार्टफोन में क्या हैं फीचर्स

फोन में पीछे की तरफ 5MP का मेन कैमरा और आगे की तरफ 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्टोरेज के लिए फोन में एक डुअल-सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड भी मिलता है. यह माइक्रो यूएसबी पोर्ट के माध्यम से चार्ज होता है. फोन की चिप को 2GB रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स स्टॉक एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर चलता है.

Nokia C02
Nokia C02

इसमें 3,000mAh की बैटरी है, जो 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की बैटरी को बैक पैनल के पॉप ऑफ होने पर बदला जा सकता है. हैंडसेट में 5.45 इंच का एलसीडी पैनल भी दिया गया है. नोकिया ने दो साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. नोकिया C02 डार्क सियान और चारकोल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: Best Smart TV: पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Oneplus और Sony में कौन है बेहतर? जानिए दोनों की खूबियां

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...