Nokia C12 Pro: बजट सेगमेंट में नोकिया ने पेश किया 2GB वर्चुअल रैम वाला धांसू फोन, जानें फीचर्स

 
Nokia C12 Pro: बजट सेगमेंट में नोकिया ने पेश किया 2GB वर्चुअल रैम वाला धांसू फोन, जानें फीचर्स

Nokia C12 Pro: अगर आप बजट सेगमेंट में एक बढ़िया स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आप नोकिया का सी 12 प्रो ले सकते हैं. HMD ने नोकिया C12 प्रो को दो मैमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया है. ये एंट्री लेवल सेग्मेंट का नया स्मार्टफोन है. कंपनी ने फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB वर्चुअल रैम और 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. फोन एंड्रॉयड 12 गो ​एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, जो फोन मैमोरी, इंटरनेट डाटा और बैटरी के कंज्यूम को कम करता है. नोकिया सी12 प्रो में 6.3 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं और नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है.

नोकिया C12 प्रो स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है. इसके चलते फोन के परफॉर्मेंस में बेस वैरिएंट की रैम की पावर को 4GB और बड़े वैरिएंट की रैम की पावर को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है. फोन में नाइट और पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Nokia C12 Pro की क्या है कीमत

इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए रखी है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन को लीडिंग ई-कॉमर्स साइट, nokia.com और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. नोकिया सी12 प्रो लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है.

कंपनी ने फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB वर्चुअल रैम और 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. फोन एंड्रॉयड 12 गो ​एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, जो फोन मैमोरी, इंटरनेट डाटा और बैटरी के कंज्यूम को कम करता है. इसके रियर पैनल पर 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है. फोन में नाइट और पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme C55 Launch: रियलमी ने अपना मिनी कैप्सूल किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Tags

Share this story