Nokia C22 Launch: बजट रेंज में नोकिया ने लांच किया सी22 स्मार्टफोन, जानिए कीमत

 
Nokia C22 Launch: बजट रेंज में नोकिया ने लांच किया सी22 स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Nokia C22 Launch: भारत की सबसे फेमस मोबाइल कंपनी नोकिया ने बजट रेंज में C22 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने C सीरीज में लॉन्च किए इस स्मार्टफोन में IP52 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है, जो फोन को धूल और पानी से सेफ रखता है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. हालांकि, कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट नहीं देगी. नोकिया C22 चारकोल, पर्पल और सैंड कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है. नोकिया C22 में 720x1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 3 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसमें कितने mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5 mm जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Nokia C22 Launch की क्या है कीमत

नोकिया C22 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बायर्स के लिए अवेलेबल हो गया है. स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए रखी है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. हालांकि, कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट नहीं देगी.

परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टाकोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर नॉच डिजाइन के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Pixel 7a phone: गूगल ने बहुत सस्ते में लॉन्च किया नया पिक्सल 7a स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story