Nokia ला रहा है 4 नए बजट स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और धांसू फीचर्स से होंगे लैस

 
Nokia ला रहा है 4 नए बजट स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और धांसू फीचर्स से होंगे लैस

दिग्गज टेक कंपनी HMD ग्लोबल ने हाल ही में अपने नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और अब कंपनी अपने Nokia ब्रांड के तहत 4 नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है हाल में Nokia के चार नए स्मार्टफोन ऑनलाइन लीक हुए हैं लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कंपनी इन फोन्स को किन नाम से लॉन्च करेगी. Nokia के आने वाले स्मार्टफोन नए डिजाइन के साथ आएंगे और ये बाकि नोकिया फोन से हटकर होंगे. लेकिन ऑनलाइन लीक में इन फोन के मॉडल नंबर सामने आए हैं और कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली है.

मशहूर टिप्सटर Evan Blass ने हाल ही में आने वाले Nokia फोन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है इसमें दो मॉडल N150DL और N1530DL शामिल हैं. ये दोनों फोन दिखने में लगभग एक जैसे ही है इन दोनों फोन का डिजाइन लगभग एक जैसा ही होगा. लेकिन माना जा रहा है कि इनका डिजाइन बाकि Nokia फोन से अलग होगा. इन फोन के रियर में रेक्टेंगल शैप में तीन कैमरे दिए गए हैं इन दोनों फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा. उम्मीद है कि इन फोन में LCD डिस्प्ले हो सकती है इन दोनों फोन में नॉच डिस्प्ले और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

एक और मॉडल है जिसका नाम N151DL है इस फोन में रियर पैनल गोलाकार कैमरा दिया गया है जो कुछ Nokia फोन में देखने को मिलता है इस फोन में एक बङी नॉच देखने को मिल सकती है और इसमें 3.5mm हैडफोन जैक भी देखने को मिलेगा. लेकिन इसमें कहीं भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि यह एक एंट्री लेवल फोन होगा.

Nokia के चौथे मॉडल की बात करें तो इसका मॉडल नंबर N152DL है. इस फोन के रियर पैनल पर बीच में सिंगल कैमरा दिया गया है इसका डिजाइन लगभग Nokia की सी-सीरीज जैसा होगा. इस फोन में एक सेल्फी कैमरा और एक स्पीकर दिया गया है. उम्मीद है कि ये फोन Android Go ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. इन फीचर को देखकर कह सकते हैं कि यह एक सस्ता फोन हो सकता है.

यह भी पढें: Airtel यूजर्स को झटका: अब Jio और Vi के प्लान से डबल महंगे हुए Airtel के प्लान्स, जानिए नए प्लान

Tags

Share this story