NOKIA Logo: MWC2023 के दौरान फिनलैंड की कंपनी की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. नोकिया ने लगभग 60 सालों में पहली बार एक नए लोगो के साथ अपने ब्रांड की पहचान बदलने का प्लान बनाया है. टेलीकॉम इक्विपमेंट निर्माता कंपनी अब अपनी ग्रोथ पर फोकस कर रह ही है. नए लोगो में 5 अलग-अलग साइज शामिल हैं जो NOKIA शब्द बनाते हैं. इस्तेमाल के हिसाब से कलर्स की एक सीरीज के लिए पुराने लोगो के लोकप्रिय ब्लू कलर को हटा दिया गया है. Nokia का आइकॉनिक लोगो बदल चुका है. कंपनी ने मोबाइल और नेटवर्क बिजनेस के लिए अलग-अलग पैटर्न का लोगो रखा है.
MWC बार्सिलोना में शुरू हो गया है और 2 मार्च तक चलेगा. साल 1966 के बाद से नोकिया के लोगो में थोड़े बदलाव होते रहे हैं, लेकिन लोगो पूरी तरह से अभी बदला जा रहा है. नए लोगो को पाँच शेप्स के साथ बनाया गया है जो मिल कर नोकिया दर्शाते हैं.

NOKIA Logo में क्या-क्या हुआ बदलाव
नोकिया सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन ही नहीं, बल्कि 5G इक्विप्मेंट्स भी बनाती है और इसके लिए अब नोकिया का दो लोगो दिखेगा. एक लोगो को ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन सेग्मेंट के लिए रखा गया है, जबकि दूसरा लोगो कंपनी के दूसरे बिज़नेस के लिए है. नोकिया अब सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन कंपनी नहीं है अब ये बिज़नेस टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है.

नोकिया के मोबाइल फोन बनाने का लाइसेंस फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास है. भले ही नोकिया ने अपना लोगो बदल लिया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक HMD Global ने कहा है कि वो Nokia के पुराने क्लासिक लोगो के साथ ही अपने स्मार्टफोन्स बेचेगी. नोकिया ऐसा ब्रांड लेकर आना चाहती है जो नेटवर्क और इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन पर फोकस करेगा.
इसे भी पढ़ें: Holi Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा OPPO F21 Pro स्मार्टफोन! Flipkart पर चल रही बंपर सेल, जानें कीमत