Nokia : 4 हजार रुपए से भी कम में नोकिया ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, एक बार चार्ज में 27 दिन तक चलेगी बैटरी, आप भी देखें डिटेल

 
Nokia : 4 हजार रुपए से भी कम में नोकिया ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, एक बार चार्ज में 27 दिन तक चलेगी बैटरी, आप भी देखें डिटेल

Nokia ऐसी कंपनी है जिससे बहुत सारी यादें लोगों की जुड़ी हुई हैं इसलिए नोकिया को भरोसे का प्रतीक कहा जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था. अब एक बार फिर Nokia का एक नया मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हो चुका है, जिसका नाम Nokia 8120 4G है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Nokia ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक Nokia 8120 4G फीचर फोन Nokia India या Amazon.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. 8120 4G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें वायरलेस FM रेडियो है. फोन गहरे नीले और लाल रंग में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now

Nokia

Nokia : 4 हजार रुपए से भी कम में नोकिया ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, एक बार चार्ज में 27 दिन तक चलेगी बैटरी, आप भी देखें डिटेल

Nokia 8120 4G के फीचर्स.

Nokia 8120 4G में यूनीसोक टी107 सिंगल-कोर प्रोसेसर है, जिसका रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 48एमबी/128एमबी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी मेमोरी के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम डिवाइस (नैनो + नैनो) है और S30+ OS पर चलता है. Nokia 8120 में VGA रियर कैमरा है, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसका वजन 107g है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp अब अपने यूजर्स को देने जा रहा है ये कमाल की सुविधा, आप भी देखें और लें मजा

Tags

Share this story