comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNokia Safari Edge: 4K रेजोलूशन के साथ आ गया नोकिया का 12GB रैम वाला फोन, जानें खासियत

Nokia Safari Edge: 4K रेजोलूशन के साथ आ गया नोकिया का 12GB रैम वाला फोन, जानें खासियत

Published Date:

Nokia Safari Edge: बाजार में नोकिया ने काफी पहले से अपनी मार्केट बना रखी है. ऐसे में लोग इस ब्रांड पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. हालही में नोकिया ने 4K रेजोल्यूशन वाला फोन पेश करेगी. इसका नाम नोकिया सफारी ऐज है. नोकिया के इस स्मार्टफोन में 12GB की बड़ी RAM मिल रही है.

फोन में 8900mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है नोकिया Safari Edge में कंपनी 4K रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED ऑफर कर रही है. नोकिया डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी का उपयोग करता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर चलता है.

Nokia Safari Edge के क्या हैं फीचर्स

नोकिया सफारी एज में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस दिया है. इसी के साथ 32MP + 8MP + 5MP तीन अन्य कैमरे दिए हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 44MP का का फ्रंट कैमरा लेंस दिया है. कनेक्टिविटी के लिए 5जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. नोकिया डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी का उपयोग करता है.

NOKIA SAFARI EDGE
NOKIA SAFARI EDGE

स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8900mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. नोकिया का यह हैंडसेट 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB ROM के साथ आता है. फोन में 8900mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है नोकिया Safari Edge में कंपनी 4K रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED ऑफर कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 4K Computer Monitor: कम्प्यूटर में गेम खेलने वालों के लिए आ गया अल्ट्रा HD डिस्प्ले वाला मॉनिटर, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...