comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNokia Smartphone: धमाकेदार एंट्री के साथ नोकिया ने भारतीय बाजार में उतारे 3 लेटेस्ट फोन, जानिए खासियत

Nokia Smartphone: धमाकेदार एंट्री के साथ नोकिया ने भारतीय बाजार में उतारे 3 लेटेस्ट फोन, जानिए खासियत

Published Date:

Nokia Smartphone: हालही में नोकिया ने अपने कस्टमर्स के लिए तीन बजट फोन लॉन्च किया है. इसमें G22, C22 और C32 शामिल हैं. इसमें फीचर्स प्रीमियम फोन वाले दिए गए हैं. स्मार्टफोन तीन दिनों की बैटरी लाइफ देते हैं. नोकिया ने अपने पहले स्मार्टफोन Nokia G22 का भी अनावरण किया है, जो इसके मूल में थोड़े सुधार के साथ आता है, जिसमें iFixit के साथ वैश्विक सहयोग भी शामिल है. नोकिया G22 में HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले पैनल में वाटरड्रॉप नॉच है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की एक परत के साथ आता है.

नोकिया G22 Meteor Grey और Lagoon Blue कलर ऑप्शन में आता है. इसका वजन 196 ग्राम और डाइमेंशन 165×76.19×8.48mm है. स्मार्टफोन एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है और साथ ही OZO ऑडियो के लिए सुविधाएं भी प्रदान करता है. नोकिया G22 में 50MP का प्राइमरी शूटर शामिल है. यह 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है. नोकिया ने डिवाइस को सेल्फी के लिए 8MP शूटर के साथ पैक किया है. स्मार्टफोन 5050mAh बैटरी यूनिट और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

nokia
nokia

Nokia Smartphone की कीमत क्या है

नोकिया G22 की कीमत 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन के लिए लगभग 15,700 रुपये है. नोकिया C32 3GB + 64GB कॉन्फिगरेशन के लिए इसकी कीमत लगभग 12,200 रुपये है. आखिर में नोकिया C22 की कीमत 2GB + 64GB कॉन्फिगरेशन के लिए लगभग 11,300 रुपये है. नोकिया C32 में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ प्री-लोडेड आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी है.

लांच हुए तीन फोन के तीसरे फोन नोकिया C22 में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) को बूट करता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, यह 8MP का फ्रंट शूटर दिया है. यह 5000mAh बैटरी यूनिट से लैस है.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Electronics Sale: गर्मी आते ही फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर शुरू हो गई बंपर सेल, जानें क्या है सस्ता

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Thandai Recipes: गर्मी में फिरनी की ठंडाई का उठाएं लुत्फ, झट से सीखें रेसिपी

Thandai Recipes: मौसम अब दिन प्रतिदिन बदल रहा है।...

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...