{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Nokia का 5 हजार रुपए से भी कम कीमत का ये जबरदस्त स्मार्टफोन मचा रहा है धमाल, देखें डिटेल

 

Nokia ऐसी कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. इसलिए नोकिया को भरोसे का प्रतीक कहा जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था.

अब एक बार फिर Nokia के नए मोबाइल फोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global का Nokia 2660 Flip लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आइए इसके फीचर्स,स्पेसिफिकेशंस और कीमत आदि के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फोन में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है. वहीं फोन के पिछले हिस्से में 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है.

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल या VGA कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है.इसको अमेजन से 4699 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट