{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

 

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है. ये फोन पिछले फोन की तुलना में थोड़ा बेहतर होगा. उम्मीद की जा रही है कि Nothing Phone 2 को 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च होगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. जानकारी मुताबिक नथिंग फोन 2 BIS की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है. इसका मॉडल नंबर AIN065 है, हालांकि इसके फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लीक जानकारी के मुताबिक, इसको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा.

नथिंग के फाउंडहर कार्ल पेई ने MWC 2023 में कहा था कि Nothing Phone 2 , हालांकि नथिंग के एक एक्जिक्यूटिव ने कहा है कि फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.

Nothing Phone 2 के क्या हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा. Nothing Phone 2 को 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च होगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. जानकारी मुताबिक नथिंग फोन 2 BIS की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है.

नथिंग फोन 1 को भारत में पिछले साल 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है. नथिंग फोन 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4500mAh की बैटरी है. फोन के एडाप्टर के बिना पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Hot 30i: बाजार में Xiaomi और Oppo के पसीने छुड़ाने आ गया 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश हॉट फोन, जानें कीमत