अब सबका सपना सच होगा, बेहद कम कीमत में लॉन्च होगा नया 5G iPhone, जानिए इसके दमदार फीचर्स

 
अब सबका सपना सच होगा, बेहद कम कीमत में लॉन्च होगा नया 5G iPhone, जानिए इसके दमदार फीचर्स

iPhone आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और हो भी क्यूं ना, क्योंकि iPhone सीरीज अपने शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के लिए जानी जाती है. हाल ही में Apple ने iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था जो काफी पॉपुलर रही थी. और अब खबरें आ रही है कि Apple जल्द ही अपना किफायती 5G iPhone मॉडल लॉन्च करने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि सस्ता 5G iPhone कब लॉन्च होगा और इसमें कैसे फीचर्स होंगे.

हाल ही में सामने आई एक मार्केट रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल iPhone SE का नेकस्ट वर्जन 2022 की पहली तिमाही में 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो सकता है. आने वाला 2022 iPhone SE ऐप्पल के A15 बायोनिक चीप के साथ आएगा. उम्मीद है कि नेकस्ट जनरेशन iPhone SE में बङे बेजल्स वाला डिस्प्ले और टच आईडी बटन मिलेगा. माना जा रहा है कि आने वाले नये iPhone SE में बेहतर कनेक्टिविटी और अच्छी बैटरी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

एक बात तो तय है कि आने वाला नया iPhone SE काफी पावरफुल होने वाला है. रिसर्च फर्म ट्रैंडफोर्स की रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने iPhone SE के थर्ड जनरेशन को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है. हाल ही में कुछ ओर रिपोर्ट आई थी जिनमें कहा गया था कि नेकस्ट जनरेशन iPhone SE अगले साल 2022 के मिड में लॉन्च हो सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone SE में पुराने मॉडल जैसा ही डिजाइन देखने को मिल सकता है लेकिन ये नया मॉडल Apple के A15 बायोनिक चीप के साथ आएगा, बता दें कि ये चिपसेट iPhone 13 सीरीज में भी दी गई थी. जानकारी के अनुसार 2022 iPhone SE कंपनी का पहला सस्ता 5G इनेबल्ड मॉडल होगा. आने वाले 2022 iPhone SE में 4.7-इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और डिस्प्ले पर बङे बेजल्स देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि नया iPhone SE अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा.

यह भी पढें: ये है Airtel के सबसे बढिया OTT प्लान, इनमें मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स, अब BSNL और Jio की होगी छुट्टी

Tags

Share this story