अब WhatsApp पर चुपके से देख पाएंगे सब के status, किसी को नहीं पता पड़ेगी आपकी पहचान और नाम

 
अब WhatsApp पर चुपके से देख पाएंगे सब के status, किसी को नहीं पता पड़ेगी आपकी पहचान और नाम

whatsApp Latest Feature: व्हाट्सऐप के नए-नए फीचर्स अपने यूजर्स को अच्छे-अच्छे अनुभव देते रहते हैं. इसी के चलते व्हाट्सऐप कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाता रहता है. और खुद को अपडेट करता रहता है. अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, जोकि whatsApp के एक फीचर से जुड़ी है. आज हम आपसे WhatsApp स्टेटस से जुड़े एक दिलचस्प फीचर के बारे में बात करतने वाले हैं.

आप वॉट्सएप स्टेटस पर स्टोरी लगाते हैं तो उसे आपके सभी कॉन्टैक्ट्स देख लेते हैं. जिसके बाद आपको भी पता चल जाता है कि किसने आपका स्टेटस देखा है और किसने नहीं देखा है. अब आप जान लीजिए वॉट्सएप की वो ट्रिक जिससे जरिए आप वॉट्सएप स्टेटस देख सकते हैं और सामने वाले को सीन में आपका नाम भी नहीं दिखेगा.

WhatsApp Group Join Now
अब WhatsApp पर चुपके से देख पाएंगे सब के status, किसी को नहीं पता पड़ेगी आपकी पहचान और नाम
Image Credit- Pixabay

ऐसे देखें वॉट्सएप स्टेटस पोस्ट

- वॉट्सएप सेटिंग में जाएं
- अब, अकाउंट टैब पर नेविगेट करें
- प्राइवेसी पर टैप करें और रीड रिसिप्ट ऑप्शन पर स्क्रॉल करें
- लोगों को उनकी चैट और WhatsApp Statuses को देखने से रोकने के लिए इसे टॉगल करें

इस सेटिंग से पता नहीं चलता किसने देखा स्टेटस

इस एक सेटिंग को लगाने से आपके स्टेटस पोस्ट पर व्यूज को भी छुप जाएंगे. जिसका मतलब है कि आपके लिए यह देखना संभव नहीं होगा कि आपके वॉट्सएप स्टेटस को किसने देखा है. आप हमेशा अपनी सेटिंग में वापस जा सकते हैं और चीजों को सामान्य करने के लिए रीड रिसिप्ट चालू कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आप इस सेटिंग का आनंद उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला: अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे ये डॉक्यूमेंट डाउनलोड, ये रही लिस्ट

Tags

Share this story