अब E- SIM को ब्लूटूथ से कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें तरीका

 
अब E- SIM को ब्लूटूथ से कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें तरीका

Aplle: एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक जरूरी सुविधा को जोड़ते हुए eSIM ट्रांसफर की सुविधा अपने यूजर्स को दी है अब आप ब्लूटूथ के जरिए अपने आईफोन के eSIM को ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ई-सिम की शुरुआत एपल ने अपने आईफोन के साथ की थी. उसके बाद सैमसंग ने भी अपने फोन में eSIM का सपोर्ट दिया. ई-सिम का एक्टिवेशन सॉफ्टवेयर के जरिए होता है और आपको किसी फिजिकल सिम की जरूरत नहीं होती. पहले ई-सिम कार्ड को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता था लेकिन अब यह संभव है.

अब E- SIM को ब्लूटूथ से कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें तरीका
Source- PixaBay

अक्सर ये देखा जाता था कि आमतौर पर नए फोन में सिम को लेकर दिक्कत होती थी, क्योंकि हर बार नए फोन को बदलने पर सिम कार्ड को डिलीट करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

 iOS 16 के बाद वाले ओएस में भी यह सुविधा मिलेगी. आईओएस 16 के साथ एपल ने सिम कार्ड के लिए दो विकल्प दिए हैं. पहला यह है कि आप eSIM को आईफोन में ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर करें और दूसरा यह है कि अपनी टेलीकॉम कंपनी से ई-सिम के लिए कोड मांगें.

WhatsApp Group Join Now

iOS 16 के साथ नए आईफोन को सेटअप करने के दौरान ही आपको सेटअप सेलुलर का विकल्प मिलेगा. उस दौरान आपसे eSIM कार्ड ट्रांसफर के लिए ब्लूटूथ और क्यूआर कोड का विकल्प मिलेगा जिनमें से आप किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं. वास्तव में एपल का यह कदम शानदार और काबिल-ए-तारीफ है.


क्या होता है ई-सिम

ई-सिम (E-Sim) का पूरा नाम एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module) होता है. ये मोबाइल फोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है. ई-सिम के जरिए आप फोन, मैसेज समेत सभी काम कर पाएंगे, लेकिन आपको इसे फोन में लगाने की जरूरत नहीं होगी.

ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप अपने सिम की कंपनी बदलना चाहते हैं, तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना होगा. इसके अलावा फोन के खराब हो जाने या भीग जाने की स्थिति में सिम प्रभावित नहीं होगा. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे तुरंत शेयर करें.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी: WhatsApp 30 सेकेंड के अंदर अब आपको देगा लोन, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story