अब मोबाइल चोरी होने या खोने पर मिलेगा वापस, काशी के 2 युवाओं ने बनाया ये कमाल का एप

 
अब मोबाइल चोरी होने या खोने पर मिलेगा वापस, काशी के 2 युवाओं ने बनाया ये कमाल का एप

9 CMS ANTI THEFT: अगर आपका फोन खो जाए तो पूरी तरह मान लेते हैं कि अब आपका फोन नहीं मिलेगा. और उसके बाद आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नया फोन खरीदना पड़ता है. लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि काशी के दो युवाओं ने इस समस्या के का तोड़ निकाल लिया है.

काशी ने दो युवाओं ने किया कमाल


काशी के दो युवा इंजीनियर दोस्त अभिषेक और मोहम्मद आदिर विदेश से पढ़ाई करने के बाद सोचा कि कैसे देश के लोगों की समस्या का समाधान किया जाए. यही सोचते हुए उन्होंने 1 साल के वक्त के बाद 9 CMS ANTI THEFT नाम का ऐसा एप्लीकेशन एप्लीकेशन बनाया है जिससे चोर मोबाइल को बंद नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही मोबाइल की लोकेशन भी लगातार मिलती रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

महिला सुरक्षा के लिए भी कारगर

इस एप्लीकेशन को बनाते समय महिला सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. जब भी कोई महिला मुसीबत में होगी तो इस एप्लीकेशन की मदद से उसकी सही लोकेशन पता चल जाएगी. इसमें तीन बार पावर बटन को प्रेस करने पर 100 से ज्यादा लोगों के पास इमजेंसी कॉल और लोकेशन उनके मोबाइल पर चली जाएगी.

अब मोबाइल चोरी होने या खोने पर मिलेगा वापस, काशी के 2 युवाओं ने बनाया ये कमाल का एप
credit : apple.com

ऐसे करेगा काम

दोनों युवाओं का कहना है कि, "हम बस यह चाहते थे, कि सोसायटी में बदलाव हो महिला सुरक्षा और मोबाइल चोरी होने से बचाया जा सके. मोहम्मद आदिर ने बताया कि एंड्रॉइड फोन में यह एप्लीकेशन काम करता है. फोन खोने पर दो बार तो स्विच ऑफ होगा लेकिन स्विच ऑन होने पर जो इमरजेंसी नंबर उस एप्लीकेशन में होगा उस पर फोन की करंट लोकेशन पहुंच जाएगी. इसके बाद मोबाइल ऑफ नहीं होगा. फोन पर करंट लोकेशन, डेट, टाइम का मैसेज चलता रहेगा.यानी खोए या चोरी गए फोन तक पहुंचना आसान हो जाएगा. अगर मोबाइल की बैटरी निकाल ली गई तब ये ऐप काम नहीं करेगा, हां जहां बैटरी निकाली गई है वहां की लोकेशन ज़रूर देगा. इस एप के आने के बाद कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें : 15 घंटे तक बिना बिजली और इन्वर्टर के, ठंडी हवा देगा ये अनोखा पंखा,तुरंत खरीदें

Tags

Share this story