अब पानी में गिरने से नहीं खराब होगा आपका smartphone, मार्केट में आ गया waterproof फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार है बैटरी

 
अब पानी में गिरने से नहीं खराब होगा आपका smartphone, मार्केट में आ गया waterproof फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार है बैटरी

अक्सर लोगों का smartphone किसी वजह से पानी में गिरने से खराब हो जाता है. खासतौर पर अब जब मानसून सर पर है. ऐसे में लोग अपने smartphone को काफी संभाल कर रखते हैं. लेकिन फिर भी कई बार बारिश में भीग जाने से लोगों का smartphone गडबड़ हो जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मार्केट में अब ऐसे स्मार्टफोन ने दस्तक दी है. जो पानी में भी आराम से चलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि चीन की कंपनी पोको ने अपना एक शानदार smartphone मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासबात ये है कि ये वॉटरप्रूफ फीचर से लैस है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस smartphone कि बैटरी ने भी लोगों का दिल खूब जीता है.

ये है बेहतरीन फीचर्स से लैस नया smartphone

आपको बता दें कि Poco ने अपना एक धांसू smartphone C 40 को भारतीय बाजार में पेश किया है. फोन को दो वैरिएंट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. 3GB रैम और 32GB और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज. ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे- ब्लैक, येलो और ग्रीन. फिलहाल भारत में पोको कंपनी Poco C31 को 7,499 रुपए में बेच रहा है.

WhatsApp Group Join Now
अब पानी में गिरने से नहीं खराब होगा आपका smartphone, मार्केट में आ गया waterproof फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार है बैटरी
Image Credit- Poco

इसके फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.71 इंच का बड़ा डिस्प्ले शामिल किया गया है. इसके अलावा फोन को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग मिलती है. smartphone में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. रियर कैमरा मॉड्यूल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

Poco C40 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, ब्लूटूथ 5, डुअल-बैंड वाई-फाई और एक डुअल-सिम कार्ड स्लॉट शामिल हैं. स्मार्टफोन के टॉप स्पाइन पर 3.5mm ऑडियो जैक भी है. Poco C40 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: अगर आपका Smartphone हो रहा है गर्म,तो इस ट्रिक को अपनाएं तुरंत, नहीं होगा नुकसान

Tags

Share this story