Home टेक अरे गजब! जल्द शुरू हो रही 5G के इस लल्लनटॉप स्मार्टफोन की...

अरे गजब! जल्द शुरू हो रही 5G के इस लल्लनटॉप स्मार्टफोन की सेल, जानें फीचर्स और देखें लुक

ZTE Libero 5G

5जी का स्मार्टफोन अगर आप लेना चाह रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि 15 दिसंबर से ZTE के एक जबरदस्त स्मार्टफोन की सेल शुरू होने वाली है, जिसमें आपको कम रेंज वाला एक सस्ता और अच्छा फोन मिल सकता है. इसलिए बिल्कुल भी जल्दबादी न करें और सबसे पहले इस फोन के फीचर्स जाने लें जो कि पिछले महीने जापान में लांच किया गया था इसलिए इस फोन का नाम ZTE Libero 5G II रखा गया है, तो चलिए जानते हैं फीचर्स…

ZTE Libero 5G Camera

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ZTE Libero 5G III में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही इसमें आपको 13MP, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का रहेगा. इसके अलावा फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी शामिल है, फोन Android 12 पर बूट होगा. बता दें कि फोन की कीमत पहली सेल के दौरान पता चलेगी.

ZTE Libero 5G Specifications

वहीं ZTE Libero 5G III स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है. फोन के सेंटर में पंच होल भी मिलता है. इसके अलावा स्क्रीन में 2400 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. साथ ही इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB RAM+64GB स्टोरेज मिल रहा है.

ZTE Libero 5G Design

वहीं लल्लनटॉप डिजाइन की बात करें यह फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आता है, जो कि काफी हल्का है. इसकी मोटाई 9.1mm और वजन सिर्फ 207g है. यह फोन तीन कलर (पर्पल, व्हाइट और ब्लैक) में मिल रहा है. पानी और धूल से बचाने के लिए फोन को IP57 सर्टिफिकेट दिया गया है. ZTE Libero 5G III में 4,120mAh की बैटरी मिलेगी, जो USB PD PPS charging को सपोर्ट करेगी.

ये भी पढ़ें: चार्जिंग की टेंशन खत्म! 17 मिनट में टनाटन फुल हो जाएगी बैटरी, जी भर होंगी बातें

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट