OMG! गलती से डिलीट हो गई WhatsApp की फोटो-वीडियो, जानें कैसे रिकवर कर सकते हैं डेटा

 
OMG! गलती से डिलीट हो गई WhatsApp की फोटो-वीडियो, जानें कैसे रिकवर कर सकते हैं डेटा

WhatsApp एक मैसेजिंग ऐप है. इसे ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेज और फोटो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. चैटिंग के लिए अभी तक की बेस्ट ऐप मानी जाती है. आज आपको बताएंगे कि अगर आपसे गलती से व्हाट्सएप की फोटो और वीडियो डिलीट हो जाए तो उसे कैसे रिकवर करेंगे.

व्हाट्सऐप हमेशा से अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नये फीचर्स लांच करता आया है. कुछ इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने एक ऐसा तरीका निकाला है जिससे आपके डिलीट किये हुए वीडियो और फोटो को रिकवर किया जा सकता है. आइये जानते है व्हाट्सएप के डेटा को रिकवर करने का क्या है प्रोसेस.

WhatsApp Group Join Now
OMG! गलती से डिलीट हो गई WhatsApp की फोटो-वीडियो, जानें कैसे रिकवर कर सकते हैं डेटा
Whatsapp

WhatsApp बैकअप कैसे करे रिस्टोर

वॉट्सऐप इन फाइल्स को रिस्टोर करने को लिए कोई सुविधा नहीं देता है. हम आपको एक धांसू तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से फोटो और वीडियो को रिकवर कर सकते हैं. हर फोन में चैट डिलीट होने के बाद गैलरी में जाती है. इसके अलावा गूगल ड्राइव पर और iCloud पर वॉट्सऐप बैकअप लेता है. व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में हो रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने डिलीट हुए फोटो और वीडियो को दोबारा पाने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. ये सुविधा उन्हीं यूजर्स के लिए है जो अपने डेटा की रिकवरी चाहते हैं.

बैकअप कैसे कर सकते हैं इंस्टाल

  1. अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके इंस्टॉल करना होगा.
  2. इसके बाद पुराने फोन नंबर के साथ सेटअप करें.
  3. अब बैकअप से डेटा को रिस्टोर करने के लिए सेटअप के दौरान जो संकेत आते हैं उन्हें एक्सेप्ट करें.
  4. सेटअप पूरा होने के बाद सभी मीडिया का बैकअप बन जाएगा. इसके बाद वॉट्सऐप मीडिया फोल्डर को देखें.

इसे भी पढ़ें: Android 13 TV: अपने स्मार्ट टीवी को बनाएं और भी ज्यादा स्मार्ट! जानें क्या है प्रोसेस

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story