One Month Recharge Plan: अब छोटे रिचार्ज पर एक महीने लीजिये मजे, जानें कितने का होगा प्लान

 
One Month Recharge Plan: अब छोटे रिचार्ज पर एक महीने लीजिये मजे, जानें कितने का होगा प्लान

One Month Recharge Plan: टेलिकॉम कम्पनी के अनलिमिटेड डेटा और कालिंग महंगे रिचार्ज से कई लोग परेशान हैं। कम पैसे वाले रिचार्ज की मांग ग्राहक कई बार कर चुके लेकिन कोई ऐसा प्लान नहीं लांच हुआ। ट्राई के आदेश के बाद टेलिकॉम कम्पनियों ने एक महीने वाला रिचार्ज निकाला। एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने सस्ते रिचार्ज प्लान लांच किये हैं। ये सभी ग्राहकों के लिए किफायती और बढ़िया हैं।

One Month Recharge Plan कितने रूपए का होता है

एयरटेल ने एक महीने का रिचार्ज प्लान लांच किया है। एयरटेल के रिचार्ज प्लान में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं। 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं। 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी।

WhatsApp Group Join Now

BSNL लोगों के लिए किफायती आज भी है। इसके प्लान महंगे नहीं होते और बढ़िया वैलिडिटी के साथ आते हैं। 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है।

One Month Recharge Plan: अब छोटे रिचार्ज पर एक महीने लीजिये मजे, जानें कितने का होगा प्लान

फ्री कालिंग की बात करें तो सबसे पहले जियो ने फ्री का आइडिया दिया था। धीरे-धीरे जियो ने भी अपने रिचार्ज बढ़ा लिए थे। जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद दो प्लान्स जोड़े हैं। एक महीने की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 259 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्रतिस्पर्धा की दौड़ में वोडाफोन आइडिया ने भी जबरदस्त प्लान महीने के लिए लांच किये हैं। इसका 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है। इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से लोकल व STD मिलते हैं। एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेगी। ट्राई के आदेश के बाद सस्ते प्लान लांच हुए।

इसे भी पढ़ें: Airtel 5G Service: एक महीने के अंदर शुरू होगा 5G नेटवर्क, जानें कैसे अपग्रेड होगा पुराना सिम

Tags

Share this story