लंबे इंतजार के बाद OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को लॉन्च कर दिया है इस फ्लैगशिप फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 जेन 1 चिपसेट और 48MP का दमदार कैमरा मिलता है. ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 9 Pro का अपग्रेड है फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च हुआ है कंपनी ने अभी तक OnePlus 10 Pro के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स और इसकी कीमत..
OnePlus 10 Pro फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, OnePlus 10 Pro में 6.7-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 3216×1440 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है. ये डिस्प्ले पंच-होल के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लैंस और 8MP का टेलिफोटो लैंस दिया गया है साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर इस फोन से किसी अन्य फोन को भी चार्ज कर सकते हैं. ये नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
OnePlus 10 Pro कीमत
कीमत की बात करें तो, चीन में OnePlus 10 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन ( लगभग 54,500 रूपये ) है, फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन ( लगभग 58,000 रूपये ) है, वहीं फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन ( लगभग 61,500 रूपये ) है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन वॉल्कैनिक ब्लैक और एमरल्ड फॉरेस्ट में उपलब्ध होगा. OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढें: Sony ने लॉन्च किए नए TWS इयरबड्स, मिलेगा दमदार साउंड और 20 घंटे की बैटरी लाइफ, जानिए खासियत