OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगा 16GB RAM, पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मारेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

 
OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगा 16GB RAM, पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मारेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

OnePlus Ace 2 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में कई सारे लाजवाब फीचर्स और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस महीने के आखिरी में अपने इस फोन को लॉन्च कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पहले ही 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है.

OnePlus Ace 2 Pro Specifications

आपको बता दें कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 पॉवरफुल प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो तियांगोंग कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इस फोन में 16जीबी का रैम देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इसमें 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज भी प्रदान कराया जाएगा. साथ ही इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी भी देखन को मिल जाएगी जो 30 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Ace 2 Pro Price

हालांकि कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे लगभग 35 से 40 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इस फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. हालांकि कंपनी इस फोन को दूसरे नाम से भारतीय बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 30 5G 16GB रैम और 6000mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story