{"vars":{"id": "109282:4689"}}

OnePlus Buds Pro: आ गया 39 घंटे चलने वाला ईयरबड्स, 10 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें खूबी

 

OnePlus Buds Pro: अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो ये ईयरबड्स आपका दिल खुश कर देगा. वनप्लस ने अपने क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में ना सिर्फ वनप्लस 11 सीरीज को लॉन्च किया है, बल्कि वनप्लस बड्स प्रो 2 सीरीज को भी भारत में पेश कर दिया है. ये ईयरबड्स क्लाउड इवेंट में पेश किए गए हैं. इसके साथ ही वनप्लस बड्स प्रो 2 सीरीज में वनप्लस बड्स प्रो 2 और वनप्लस बड्स प्रो 2आर को भी पेश किया गया है. दोनों की कीमत अलग-अलग है. ये 6 मिमी ट्वीटर और 11 मिमी वूफर के साथ दोहरे ड्राइवरों के साथ आते हैं, जो दमदार बेस देते हैं.

डॉल्बी एटमॉस और स्पेसियल स्टीरियो रेंडरिंग को सपोर्ट करता है. ये अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 2.5 गुना बेहतर एएनसी प्रदर्शन का समर्थन करता है. इन्हें Dynaudio द्वारा ट्यून किया गया है और आगामी दिनों में इन्हें LHDC 5.0 सपोर्ट भी मिलेगा. इसकी बैटरी केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 39 घंटे का सुनने का समय देती है.

OnePlus Buds Pro की क्या है कीमत

वनप्लस बड्स प्रो 2 की कीमत 11,999 रुपये है. इस प्रोडक्ट को पहली बार भारत, अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व में भी उपलब्ध किया गया है. बड्स प्रो 2 को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स हैं. ये 6 मिमी ट्वीटर और 11 मिमी वूफर के साथ दोहरे ड्राइवरों के साथ आते हैं, जो दमदार बेस देते हैं. ये ईयरबड्स क्लाउड इवेंट में पेश किए गए हैं.

oneplus buds pro 2

इसकी बैटरी केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 39 घंटे का सुनने का समय, 10 घंटे का सुनने का समय और ये Google फास्ट पेयर फीचर को भी सपोर्ट करते हैं और डुअल कनेक्शन के समर्थन के साथ 54ms की लो लेटेंसी प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Smart TV: क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ 65 इंच का स्मार्टटीवी, जानें कीमत