{"vars":{"id": "109282:4689"}}

OnePlus Concept: नए लाइटिंग इफेक्टस के साथ आएगा ये स्मार्टफोन, जानें कब होगा लांच

 

वनप्लस बैक टू बैक मार्केट में अपनी नई पेशकश लेकर आ रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपना OnePlus Concept स्मार्टफोन को टीज किया है. गौरतलब हो कि वनप्लस अपने कॉन्सेप्ट फोन को टीज कर रहा है जिसका अगले हफ्ते बार्सिलोना, स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान डेब्यू किया जाएगा. टीजर के मुताबिक, फोन के बैक में icey blue pipelines का डिजाइन दिया गया है.

OnePlus Concept का डिजाइन

ब्रांड का कहना है कि फोन को बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक यूनीबॉडी ग्लास के साथ डिजाइन किया गया है. माना जा रहा है कि, इस फोन का डिजाइन नथिंग फोन (1) के फंकी एलईडी और सेमी-ट्रांसपेरेंट फिनिश जैसा हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस लेकर कोई ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया है. ये अलग-अलग एलईडी लाइट्स बिल्कुल नए तरीके से नोटिफिकेशन दिखाती हैं.

कब होगी लॉन्चिंग

वनप्लस का कहना है कि वह अगले हफ्ते 27 फरवरी को अपकमिंग एमडब्ल्यूसी इवेंट में वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगा, जो मोबाइल उद्योग के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सभा है. MWC स्पेन में 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच चलता है.जानकारी के लिए बता दें कि यह वनप्लस का पहला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन नहीं है. CES 2023 में, वनप्लस ने डिसअपीयरिंग कैमरा वाला फोन दिखाया था.

TÜV रीनलैंड की तरफ से मिली हरी झंडी

Oneplus concept को शानदार ड्यूरेबिलीटी रेटिंग मिली है.बता दें कि वनप्लस ने फोन की टेस्टिंग को एक अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रशंसित और स्वतंत्र प्रमाणन निकाय TÜV रीनलैंड को सौंपा था.जिसके बाद TÜV रीनलैंड ने पाया कि स्मार्टफोन के दोनों तरफ, आगे और पीछे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है, जिसका मतलब यह है कि किसी भी हालत में स्मार्टफोन नहीं टूटेगा. सुरक्षित रिचार्जिंग के साथ लोगों का स्मार्टफोन के जल्दी गर्म होने का डर दूर भी करता है.

ये भी पढ़ें: HP OMEN 17- एचपी का सबसे धमाकेदार गेमिंग लैपटॉप भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत