OnePlus Cooling Device: गर्मी में हीट हो रहे फोन अब रहेंगे कूल! आ गया फोन को ठंडा करने वाला डिवाइस, जानिए खूबी

 
OnePlus Cooling Device: गर्मी में हीट हो रहे फोन अब रहेंगे कूल! आ गया फोन को ठंडा करने वाला डिवाइस, जानिए खूबी

OnePlus Cooling Device: ये डिवाइस आपके गर्म हो रहे स्मार्टफोन को तुरंत ठंडा कर देगा. ज्यादातर महंगे स्मार्टफोन में कूलिंग सिस्टम होता है लेकिन इसके बावजूद फोन गर्म होने लगता है जिसकी वजह से हीटिंग इश्यू आता है. आजकल कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फोन हैं जिनमें ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम होता है, लेकिन फिर भी इसका लगातार इस्तेमाल करने के कारण कई बार स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है. अगर आपका स्मार्टफोन चलते-चलते गर्म हो जाता है तो अब इसका हल मिल गया है. वनप्लस ने बार्सिलोना में हो रहे MWC 2023 इवेंट के दौरान 45W लिक्विड कूलर लॉन्च किया है.

ये अधिक तापमान वाले गर्म फोन को भी 20 डिग्री तक ठंडा करने की क्षमता रख सकता है. इस डिवाइस को स्मार्टफोन के ऊपर रखने से फोन ठंडा हो जाएगा. कंपनी की ओर से जो गैजेट पेश किया है उसे किसी भी स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है और ये गर्मी से बचाएगा.

OnePlus Cooling Device: गर्मी में हीट हो रहे फोन अब रहेंगे कूल! आ गया फोन को ठंडा करने वाला डिवाइस, जानिए खूबी
OnePlus 45W Liquid Cooler

OnePlus Cooling Device के क्या है फीचर्स

गर्म स्मार्टफोन को ठंडा करने के लिए बस आपको इतना करना है कि फोन को डिवाइस के ऊपर रख देना है. इसके बाद डिवाइस अपना काम करना शुरू कर देगा. वनप्लस का ये लिक्विड कूलर 75 ग्राम का है. इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. ये अधिक तापमान वाले गर्म फोन को भी 20 डिग्री तक ठंडा करने की क्षमता रख सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में हर वक्त कूलिंग डिवाइस की जरुरत होगी. गर्मी में अगर आप कहीं ट्रैवेल कर रहे हैं तो ये डिवाइस आपके गर्म स्मार्टफोन को तुरंत ठंडा कर देगा. ये लिक्विड डिवाइस कई स्मार्टफोन के लिए एक बहुत जरुरी डिवाइस है. जिस हिसाब से मौसम तेजी से गर्म हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27e Smartphone: Android 13 OS के साथ वीवो का ये फोन दे रहा Samsung को टक्कर, जानें खासियत

Tags

Share this story