OnePlus Discount: फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स से लैस इस डिवाइस को इस वक्त Amazon से सस्ते में खरीद सकते हैं. यह 8GB और 12GB LPDDR4X ऑप्शन के साथ आता है, जबिक स्टोरेज के लिए फोन में 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. इस नए साल के जश्न में घर ले आएं वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन.
यह डिवाइस Android 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है. फोन में सामने एक 32MP का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मिलता है. वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी फोन 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है. डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है और यह Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. आइये जानते हैं इस फोन पर क्या ऑफर चल रहा है.
OnePlus Discount पर क्या चल रहा है ऑफर
इसकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है. डिवाइस के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. Amazon पर OnePlus Nord 2T 5G की खरीद पर कई ऑफर मौजूद हैं.

अगर आपके पास Yes Bank Credit Card है तो डिवाइस को खरीदने पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 13,300 रुपये तक की छूट मिल रही है. बशर्ते पुराना फोन सही कंडीशन में होना चाहिए. कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट की चार्जिंग पर दिनभर की यूसेज देगा. कंपनी ने फोन में Gray Shadow और Jade Fog के रूप में दो कलर ऑप्शन दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Safety Tips: हैकर्स ने फोन हैक करने के लिए निकाला नया तरीका, जानें कैसे करें बचाव
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट